Wednesday, September 16, 2009

लुधियाना से लौट रहे राहुल की ट्रेन पर पथराव
पानीपत।(अरुण सिंगला) कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी जिस स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से लुधियाना से दिल्ली वापस लौट रहे थे उस पर पानीपत के पास पथराव किया गया। हालांकि पथराव में राहुल को कोई चोट नहीं आई है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। माना जा रहा है कि इसे शरारती तत्वों ने अंजाम दिया और उनकी तलाश की जा रही है।
पथराव की यह घटना हरियाणा में करनाल और पानीपत स्टेशनों के बीच घरौंदा कस्बे के पास रात लगभग 9.45 बजे घटी। इसके चलते ट्रेन की कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए। राहुल गांधी शताब्दी के सी-3 कोच में सफर कर रहे थे और ये पत्थर सी-2, सी-4 और सी-7 पर फेंके गए।गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अपनी मां की किफायत की नसीहत पर चलते हुए मंगलवार को राहुल गांधी ने दिल्ली से लुधियाना की यात्रा शताब्दी ट्रेन के चेयर कार में तय की थी। वे वापस भी इसी ट्रेन से लौट रहे थे लेकिन रास्ते में ये घटना हो गई।

No comments:

Post a Comment